बारिश ने लखनऊ समेत कई जिलों में सर्दी बढ़ाई


कानपुर सबसे ठंडा

प्रदेश में सबसे अधिक फिरोजाबाद में 21.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। आगरा में15, कानपुर में 7.0 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। कानपुर सबसे ठंडा रहा। अधिकतम पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा।


लखनऊ/कानपुर। चक्रवाती तूफान मिचौंग का सीधा असर भले ही देश के दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, आंध्र, पुडुचेरी आदि पर हो लेकिन इसका प्रभाव हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम पर भी पड़ा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण सोमवार को लखनऊ समेत यूपी के अधिकतर जिलों में सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही।

दिन भर हुई बारिश से अधिकतम तापमान में छह से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ में सोमवार शाम तक 14.8 मिमी बारिश हुई, जो पिछले चार सालों में दिसम्बर में सर्वाधिक है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद प्रदेश के पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र में मौसम साफ हो जाएगा जबकि पूर्वी यूपी में रुक-रुककर बारिश की सम्भावना है।

इस वर्षा से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। गेहूं, दलहनी-तिलहनी फसलों के लिए वर्षा पहली सिंचाई का काम करेगी।