लापरवाह बीएलओ पर बीएसए ने कसा शिकंजा


प्रतापगढ़। मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लापरवाही करने वाले बीएलओ (परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व शिक्षामित्र) पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिकंजा कस दिया है। अभियान के दिन बूथ से गायब मिलने की शिकायत पर बीएसए ने पार्थ बीएलओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाकर स्पष्टीकरण मांगा है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। इसके तहत विशेष अभियान वाली तिथियों में सभी बीएलओ को अपने बूथ पर मौजूद रहकर नये मतदाताओं सहित संशोधन कराने वालों का फार्म भरवाने और उसका सत्यापन कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

दो व तीन दिसम्बर को चले विशेष अभियान में बेसिक शिक्षा विभाग के पांच बीएलओ के बूथ से नदारद रहने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई थी। इसे गंभीरता से लेकर बीएसए ने सम्बंधित पांच बीएल ओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।


मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही करने वाले बीएलओ शिकायत मिलने पर बख्शे नही जाएंगे। लापरवाही करने वालों को चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

भूपेन्द्र सिंह, देसिक शिक्षा अधिकारी