बस्ती।
जिले के परिषदीय स्कूलों में 62 नए सहायक अध्यापकों की तैनाती के लिए काउंसलिंग पूरी कर ली गई है। इन रिक्त पदों के सापेक्ष पहले चरण की काउंसलिंग के आधार पर 15 अभ्यार्थियों को एक जनवरी को ही नियुक्ति-पत्र दिया जा चुका है। जबकि काउंसलिंग के बाद चार का नियुक्ति-पत्र रोक लिया गया था। इस तरह शुक्रवार को हुई काउंसलिंग के आधार पर शेष 47 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती में कोर्ट के आदेश पर अवशेष 6470 पद पर नियुक्ति होनी है। बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि काउंसलिंग में लगभग 170 अभ्यर्थी शामिल हुए। इन सभी अभिलेखों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग के लिए 12 टीमें लगाई गई थी। काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों के अभिलेखों की जांच करने के साथ ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। लिस्ट के आधार पर 47 अभ्यार्थियों का चयन फाइनल किया जाएगा। इसके बाद इन्हें नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।