12460 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट अपडेट, जानिए क्या होगा अब भर्ती में आगे


#8_जनवरी_सुप्रीम_कोर्ट





🖍️ साथियों आज सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट नंबर 9 में 59 नंबर पर केस लिस्ट था जिसकी सुनवाई हुई।



🖍️ साथियों आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में शुन्य जनपद के तरफ से अधिवक्ता मौजूद थे और कोर्ट को मेम ने जज साहब को बताया कि सबको नियुक्ति मिल चुकी है इनको डिस्टर्ब न किया जाए जिस पर जज साहब सहमत हुए और जिनको नियुक्ती मिल चुकी है उनको किसी भी तरह डिस्टर्ब न करने को कहा और स्टेटस को रहने को कहा और 3 हफ्ते के बाद की तारीख लगा दी।



🖍️ साथियों 51 के तरफ से स्टे का पूरा प्रयास किया गया लेकिन स्टे नहीं हुआ स्टेट्स को के लिए आदेश दिया।



🖍️ साथियों स्टेटस को का मतलब होता है की जिसको नियुक्ति मिल चुकी है उनको डिस्टर्ब न किया जाए ऐसे ही स्टेट्स को से 6000 51 वाले 5 साल से नौकरी कर रहे हैं अब जो भी पद बचेगा। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। उस पर आगे जब तक सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश नहीं आता है तब तक थर्ड काउंसलिंग नही हो सकती है।