मदरसा आधुनिकीकरण में शिक्षकों का बकाया मिलेगा



मदरसा आधुनिकीकरण में शिक्षकों का बकाया मिलेगा
लखनऊ,  प्रदेश में केन्द्र के सहयोग से चल रही मदरसा आधुनिकीकरण योजना के शिक्षकों को बकाया मानदेय भुगतान को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इन शिक्षकों के मानदेय भुगतान के संबंध में कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।


विधान भवन स्थित कार्यालय में इस बारे में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्मपाल सिंह ने मदरसा शिक्षकों के अवशेष मानदेय भुगतान की स्थिति, मानदेय भुगतान के लिए व्यय तथा मदरसा आधुनिकीकरण के अध्यापकों से जुड़ी समस्याओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। इन शिक्षकों को पिछले छह साल से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।