कानपुर देहात, बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षकों के प्रमोशन डगर कठिन होती जा रही है। 4 जनवरी को को अभिलेखों की जांच काउंसिलिग संपन्न होने के बाद उसी दिन प्रक्रिया स्थगित करने के निर्देश जारी किए। प्रक्रिया के बीच कोर्ट निर्णय के अधीन 12460 पदों के अवशेष शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसिलिग कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रमोशन की ठहरी प्रक्रिया शुरु होने की आस शिक्षकों को थी।
बीते दिवस स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरु होने का कार्यक्रम तय था। प्रमोशन की राह में कानूनी दांव-पेंच भी शुरु हो गए है। एनसीटीई के परिपत्र को आधार बनाकर शिक्षकों ने बिना टीईटी प्रमोशन को लेकर याचिका दायर कर दी। इधर काउंसिलिग शुरु होने के बाद स्थगित करने के बाद अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी होने से शिक्षकों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। जबकि पारस्परिक स्थानांतरण की उम्मीद भी धूमिल होती नजर आ रही है।