16 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का रोका गया वेतन, इन स्कूलों के शिक्षकों का रुका वेतन

 

शाहजहांपुर,। यू डायस पोर्टल पर बच्चों की जानकारी न भरना जलालाबाद ब्लॉक के 16 विद्यालयों के सभी अध्यापकों को भारी पड़ गया। बीईओ की आख्या पर बीएसए ने सभी के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।


पिछले कई महीनों से लगातार यू डायस पोर्टल पर बच्चों का विवरण फीड न करने पर जलालाबाद बीईओ द्वारा लगातार कहा जा रहा था, उसके बाद भी 16 विद्यालयों के अध्यापकों ने पोर्टल पर सूचना फीड नहीं की। मामले में कई बार बीएसए द्वारा भी कहा गया। फिर भी पोर्टल पर अध्यापकों ने कार्य नहीं किया। जिस कारण विद्यालय, अध्यापक तथा बच्चों की जानकारी पोर्टल पर फीड नहीं हो सकी। मामले का संज्ञान लेते हुए जलालाबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह ने बीएसए को पत्र लिखकर शिक्षकों पर कारवाई की मांग की थी। बीईओ के पत्र का संज्ञान लेते हुए बीएसए रणवीर सिंह ने 16 विद्यालयों के समस्त अध्यापकों का वेतन रोक दिया है।



इन स्कूलों के शिक्षकों का रुका वेतन

राजकिराया, अल्लागंज, डोलापुर, असर्फपुर, मऊ खास, कटियूली, चौरासी, शंखरा, रामपुर नविन, तथार्मई, नगला हलू, करेली, रघुनाथपुर, हरकठेठा, धीयरपुरा, साहबगंज।