● बोर्ड स्तर से मंजूरी मिलने के बाद शासन को भेजेंगे फाइल
● नए नियम के आधार पर पहली बार स्कूलों को दी जाएगी मान्यता
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। यूपी बोर्ड में मान्यता समिति की बैठक 16 जनवरी से होने जा रही हैं। 16 जनवरी को प्रयागराज और बरेली, 17 को मेरठ व गोरखपुर और 18 जनवरी को वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित मान्यता आवेदनों पर चर्चा होगी। बोर्ड से मान्यता के लिए 441 संस्थाओं ने आवेदन किया था। इनमें से तकरीबन 40 संस्थाओं के आवेदन प्रथम चरण में निरस्त हो गए हैं। शेष तकरीबन 401 प्रकरणों पर समिति में विचार-विमर्श के बाद शासन की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। नया सत्र शुरू होने से पहले ही नई शर्तों के आधार पर मान्यता पत्र जारी होने की उम्मीद है।
जिला विद्यालय निरीक्षकों ने 20 अगस्त तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को संस्तुति भेजी थी। गौरतलब है कि अक्टूबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनआईसी लखनऊ की ओर से तैयार मान्यता के विशेष पोर्टल का उद्घाटन किया था। पोर्टल के माध्यम से संस्थाएं मान्यता के लिए आवेदन करेंगी और उन्हें ऑनलाइन ही मान्यता प्रमाणपत्र जारी होगा। बीच में मानवीय हस्तक्षेप पूरी तरह से समाप्त होने से भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी। विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी ऑनलाइन लिए जाएंगे।