यूपी में इस विभाग के कर्मचारियों के लिए 10% महंगाई-भत्ता मंजूर


रोडवेज कर्मचारियों के लिए 10 महंगाई-भत्ता मंजूर
लखनऊ,। रोडवेज कर्मियों के लिए दस फीसदी महंगाई भत्ता मंजूर होने के बाद अब अब डीए 38 फीसदी मिलेगा। गुरुवार को शासन से मंजूरी के बाद प्रदेश भर में रोडवेज के करीब 12 हजार नियमित कर्मियों ने खुशी जताई। इस बाबत उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ ने सामूहिक समस्याओं पर पूर्व में किए आंदोलन के बीच बनी सहमति का परिणाम बताया गया। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि दस फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल गई है।

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री सत्य नारायण यादव और प्रदेश प्रभारी मो. नसीम ने बताया कि गुरुवार को 10 फीसदी डीए की मंजूरी मिलने पर रोडवेज कर्मियों को 38 फसदी महंगाई भत्ते को एम्पावर्ड कमेटी से मंजूर होने पर संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा, संघ के पदाधिकारियों की ओर से सीएम और डिप्टी सीएम के प्रति आभार जताया है।

रोडवेज पर हर माह आठ करोड़ का भार लेखा अनुभाग के मुताबिक रोडवेज में करीब 12 हजार नियमित कर्मचारी हैं। इन्हें हर माह 76 करोड़ रुपये वेतन दिया जा रहा है। आठ करोड़ अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा।

कर्मियों को डीए का लाभ बेसिक वेतनमान के आधार पर तीन हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक मिलेगा।