वित्तीय वर्ष 2023-24 में खेलकूद मद में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।


वित्तीय वर्ष 2023-24 में खेलकूद मद में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।



विषयःवित्तीय वर्ष 2023-24 में खेलकूद मद में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया वित्तीय वर्ष 2023-24 में खेलकूद बाल कल्याण तथा अन्य शैक्षिक कार्यकलापों हेतु इस कार्यालय के पत्रांक- शि०नि० (बे०) /खेल/10192-10442/2023-24 दिनांक 17.05.2023 तथा पत्रांक- शि०नि० (वे०) / खेल/72630-881/2023-24 दिनांक 15.01.2024 द्वारा आपको धनराशि आवंटित की गई है।

उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि कृपया इस वित्तीय वर्ष हेतु खेलकूद मद में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र निम्नांकित प्रारूप पर इस कार्यालय को ई-मेल directorbasic.itcell@gmail.com के माध्यम से प्रत्येक दशा में आज ही उपलब्ध कराने का कष्ट करें।