UPMSP BOARD EXAM HELP DESK : बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क शुरू


प्रयागराज। बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक सहयोग देने के लिए मनोविज्ञानशाला ने हेल्पडेस्क शुरू की है। टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5311 पर कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है। संस्थान की निदेशक ऊषा चंद्रा ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा से डर रहे हों। उनपर अच्छे अंक प्राप्त करने का दबाव हो।
गणित, अंग्रेजी या अन्य विषयों में टेक्निकल नाम आदि याद करने में परेशानी हो रही हो तो उनकी मदद इस टोल फ्री नंबर से हो सकेगी। अभिभावक या विद्यार्थी इसलिए भी फोन कर सकते हैं कि परीक्षा के समय कितना पढ़ें, कैसे समय सारिणी तैयार करें,यह सुझाव भी दिया जाएगा।