वुमेन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश को मान्यता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
कृपया उपर्युक्त विषयक शासन के पत्र संख्या-68-5099/140/2023-50-1 /485929/2024, दिनांक 03-02-2024 (प्रति संलग्न) का अवलोकन करें, जो वुमेन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश को मान्यता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में है। उक्त शासनादेश द्वारा निर्देशित किया गया है कि संस्था के मेमोरेंडम ऑफ ऐसोसिएशन एवं नियमावली में उल्लिखित शर्तों एवं प्राधिकार के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों की सीमा तक उ०प्र० के सेवारत शिक्षिकाओं के हितों के लिए कार्य करने हेतु वुमेन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश (सेवा संघों को मान्यता) नियमावली, 1979 के अधीन एतद्वारा मान्यता प्रदान की गयी है।
उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उपर्युक्त से अवगत होते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।