शैक्षिक सत्र 2023-24 की राज्य स्तरीय बालक/बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में



शैक्षिक सत्र 2023-24 की राज्य स्तरीय बालक/बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में

कार्यालय आदेश

शैक्षिक सत्र 2023-24 की राज्यस्तरीय बालक / बालिकाओं के खेलकूद कार्यकमों एवं प्रतियोगिताए दिनाँक 15.02.2024 से 17.02.2024 तक स्पोटर्स अथारिटी आफ इण्डिया (साई सब सेंटर) सरोजनीनगर, लखनऊ में आयोजित है। जिसके संदर्भ में पत्रांकःशि०नि० (बे०) /खेल/7363-7519/2023-24 दिनांक 01-02-2024 द्वारा निर्देश जा चुके है।

उक्त प्रतियोगिताओं के सफल एवं सकुल सम्पन्न आयोजन के दृष्टिगत फील्ड, आवास एवं अन्य व्यवस्था हेतु निम्नलिखित अधिकारियों की डियूटी लगायी जाती है। संबंधित अधिकारी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) षष्ठ मण्डल लखनऊ के निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।