विधान परिषद: 13 सीटों के लिए चुनाव 21 मार्च को

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आगामी पांच मई को रिक्त हो रही 13 सीटों का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को यह चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। उन्होंने बताया कि इन रिक्त सीटों पर चुनाव के लिए आगामी 21 मार्च को मतदान करवाया जाएगा।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना चार मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मार्च तय की गई है। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च होगी। 21 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन ही शाम पांच बजे से मतगणना होगी। 23 मार्च से पहले निर्वाचन संपन्न करा लिया जाएगा।


आगामी पांच मई को विधान परिषद के जिन 13 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, डा. सरोजनी अग्रवाल, अशोक कटारिया, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, डा.महेन्द्र सिंह, मोहसिन रजा, निर्मला पासवान, अपना दल(सोनेलाल) के आशीष पटेल और सपा के नरेश चन्द्र उत्तम, बसपा के भीमराव अम्बेडकर, शामिल हैं।