लखनऊ। शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लिए अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर नियुक्ति की मांग के समर्थन में नारेबाजी की। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मुलाकात कराए जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान कुछ अभ्यर्थी प्रदेश कार्यालय में भी घुस गए। सड़क पर बैठे अभ्यर्थियों और भारी संख्या में मौजूद पुलिस के कारण एक तरह का यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर उठाने का प्रयास किया। अभ्यर्थी नहीं माने और एक दूसरे को पकड़ कर सड़क पर ही लेट गए।
इसके बाद पुलिस ने जबरन अभ्यर्थियों को गाड़ियों में भर कर ईको गार्डन भेज दिया। अभ्यर्थी 69 हजार शिक्षक भर्ती के चयनित आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने की मांग की।
इसके बाद पुलिस ने जबरन अभ्यर्थियों को गाड़ियों में भर कर ईको गार्डन भेज दिया। अभ्यर्थी 69 हजार शिक्षक भर्ती के चयनित आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने की मांग की।
अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा विभाग और पुलिस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों ने बताया कि पुलिस ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उनकी मुला़कात नहीं कराई गई। अभ्यर्थियों ने सरकार पर हाइकोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप भी लगाया।