24 February 2024

छात्र को बेरहमी से पीटने वाले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित


प्रतापगढ़। छात्र को बेरहमी से पीटने वाले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। बाबागंज विकासखंड क्षेत्र के ऐमापुर बिंधन निवासी राजेश गौतम का बेटा सागर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। परिजनों का आरोप है कि गांव के बगल ही प्राथमिक विद्यालय है। शुक्रवार को सागर पढ़ने गया था।




करीब तीन बजे शिक्षक अजय सिंह ने जातिवादी मानसिकता के कारण बिना किसी गलती के उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घर पहुंचने पर बच्चे परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने घरेलू चिकित्सा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रसारित हो रहे वीडियो की जांच करने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है। संवाद