अब डायट व बेसिक के टीचर्स भी करेंगे शोध, SCERT बनाएंगी रिसर्च सेल


अब DIET के शिक्षक भी करेंगे शोध, SCERT बनाएंगी रिसर्च सेल

लखनऊ। प्रदेश के 75 जिलों में स्थित डायट व बेसिक के शिक्षक अब स्कूली शिक्षा में बेहतरी के लिए शोध करेंगे। इसके लिए राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) राज्य मुख्यालय में रिसर्च सेल गठित करेगा।





प्रति डायट शोध के लिए कुल सवा करोड़ का बजट भी खर्च किया जाएगा। इतना ही नहीं नवाचारों का एक बैंक भी बनाया जाएगा और अच्छे नवाचारों की एक किताब भी प्रकाशित की जाएगी।


.