अब आपके सामने तीन स्कीम का ऑप्शन आएगा..
AUTO
ACTIVE
3.STANDARD(विभाग द्वारा इसी में अपना पैसा SBI, UTI, LIC में स्वतः ही लगाया जाता है।)
NOTE-मैक्सिमम इक्विटी ऑप्शन के लिए AUTO CHOICE में जाकर MODERATE AUTO CHOICE (LC 50) सेलेक्ट करना है। LC 50 में इक्विटी एलोकेशन उम्र के अनुसार तय होता है।
AUTO CHOICE
LC 50 YA LC 25 AUTO CHOICE के अंतर्गत आते हैं।
LC 50 या LC 25 में 50 या 25 % पैसा इक्विटी में यानी शेयर मार्किट में लगता है।
जैसे आपका monthly contribution अगर 9000 है और Govt का 11000 तो कुल 20000 का 50% यानी 10000 या 25% 5000 शेयर बाज़ार में लगेगा और बाकी Govt Bonds और Govt Security में लगेगा।
👉अभी STANDARD/DEFAULT ऑप्शन में 85% पैसा बॉन्ड्स और Security me लगता है और मात्र 15% ही शेयर बाज़ार में लगता है। विभाग हम सभी को यही ऑप्शन स्वतः देता है।
एक्टिव choice me आप 100% सारा का सारा पैसा bonds ya Security में डाल सकते है।
👉एग्रेसिव लाइफ साइकिल फंड (LC75)-यह ज्यादा रिस्क लेने वाले इनवेस्टर के लिए अच्छा है। इसमें 35 साल की उम्र तक इक्विटी कंपोनेंट 75 फीसदी होता है। उसके बाद यह घटने लगता है। 40 की उम्र में घटकर 55 फीसदी पर आ जाता है। 45 की उम्र में 35 फीसदी, 50 की उम्र में 20 फीसदी और आखिर में 55 की उम्र में 15 फीसदी पर आ जाता है।
👉मॉडरेट लाइफ साइकिल फंड (LC50)- यह मीडियम रिस्क लेने वाले इनवेस्टर के लिए अच्छा है। इसमें 35 की उम्र में इक्विटी कंपोनेंट 50 फीसदी, 40 साल की उम्र में 40 फीसदी, 45 की उम्र में 30 फीसदी, 50 की उम्र में 20 फीसदी और 55 की उम्र में आखिरकार 10 फीसदी हो जाता है।
👉कंजरवेटिव लाइफ साइकिल फंड (LC25)- यह उन इनवेस्टर्स के लिए अच्छा है जो शेयरों में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते। इसमें 35 की उम्र में इक्विटी कंपोनेंट 25 फीसदी, 40 की उम्र में 20 फीसदी, 45 की उम्र में 15 फीसदी, 50 साल की उम्र में 10 फीसदी और आखिरकार 55 की उम्र में 5 फीसदी है।
सबसे बेस्ट AUTO CHOICE~LC 50 MODERATE
NOTE-मैक्सिमम इक्विटी ऑप्शन के लिए AUTO CHOICE में जाकर MODERATE AUTO CHOICE (LC 50) सेलेक्ट करना है। LC 50 में इक्विटी एलोकेशन उम्र के अनुसार तय होता है।
✍निर्भय सिंह(बाराबंकी)
✍️अरुण कुमार मिश्र(प्रतापगढ़)