स्कूलों में गैरहाजिर मिले 88 शिक्षक

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के 13 से 28 मार्च तक खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के निरीक्षण के दौरान 88 प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है कि संबंधित शिक्षक से साक्ष्यों के साथ स्पष्टीकरण प्राप्त करें। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी। अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों में खुर्रम शाहपुर धनुपुर के अच्छेलाल यादव और मेथुपुर धनुपुर की प्रतीक्षा शामिल हैं। सहायक अध्यापकों में यादव किरन रामचन्द्र, रामजी द्विवेदी, विवेक कुमार, सुनेश सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है।