भीषण गर्मी को देखते हुए परिवर्तित किया जाए स्कूलों का समय


*भीषण गर्मी को देखते हुए परिवर्तित किया जाए स्कूलों का समय*


*लोकसभा चुनाव में सुदूर ब्लॉक में न लगे शिक्षिकाओं की ड्यूटी*

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल बीएसए को सौंपा ज्ञापन*

 *चंदौली* शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चंदौली का एक प्रतिनिधि मंडल जिला महामंत्री इम्तियाज खान के नेतृत्व मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर भीषण गर्मी के कारण विद्यालय समय मे परिवर्तन के मांग के साथ कई शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने कहा कि वर्तमान समय मे जनपद में विद्यालय का समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक है और आजकल कई दिनों से जिले का तापमान अधिक गर्म होने के कारण छुट्टी होने के समय छोटे छोटे बच्चों को अत्यधिक गर्मी व लू के तपेडों का सामना करना पड़ रहा है जिस से उनके बीमार होने कि प्रबल सम्भावनाएं है। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों के गर्मी से पीड़ित होने के कारण और अत्यंत गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए विद्यालय में समय बजे 7:30 से 12:30 बजे तक परिवर्तन की मांग की।साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रतिनिधि मंडल ने अन्य शिक्षक समस्याओं जैसे चयन वेतनमान,प्रमोशन, मृतक आश्रितों की पत्रावली के साथ साथ महिला शिक्षिकाओं का लोकसभा चुनाव ड्यूटी सुदूर ब्लॉक में न लगाकर अपने नजदीक ब्लॉक में ही लगाया जाए आदि चर्चा किया जिस पर बीएसए महोदय ने सम्बन्धित पटल बाबू को बुलाकर समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया। 
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आदित्य सिंह रघुवंशी,अखिलेश श्रीवास्तव,रीता पाण्डेय, धीरज साह,सर्वेश पाण्डेय, दीपक पाण्डेय,सहित कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।