Primary ka master: प्रधानाध्यापक पर शिक्षामित्रों के उत्पीड़न का आरोप

 कौंधियारा स्थित तेवरिया कला में इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षामित्रों के उत्पीड़न को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद समेत शिक्षामित्रों ने एसडीएम करछना से मिलकर गुहार लगाई। उनका कहना था कि प्रधानाध्यापक द्वारा कई वर्षों से स्कूल में कार्यरत शिक्षामित्र सुरेश सोनकर व सुमन सोनकर के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर एक अप्रैल से नहीं कराए जा रहे हैं। 



इससे आहत होकर महिला शिक्षामित्र विद्यालय में बेहोश हो गई। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को इसकी जानकारी होने पर शिक्षामित्र संघ के नेताओं के साथ बीआरसी कौंधियारा पर बैठक कर घेराव भी किय। बीईओ के न मिलने पर कार्यालय को पत्र प्राप्त कराते हुए नाराजगी जताई और कार्रवाई न किए जाने पर एसडीएम जागृति अवस्थी के आवास पर ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। 


इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, महामंत्री जनार्दन पांडेय, अंतिमा यादव, अर्चना कुशवाहा, निशा तिवारी, मिथिलेश कुमारी, दशरथलाल भारती, सिद्धराज सिंह, सुमंत भार्गव, अब्दुल मोकित, सुरेंद्र पटेल, बीन बहादुर आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।