परिषदीय स्कूलों के बच्चे फाइनेंशियल और डिजिटल शिक्षा में होंगे दक्ष

 

भदोही, किताब वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा तीन से लेकर पांचवीं तक के 105 विद्यार्थियों में सरकार की ओर से मिली किताबों का वितरण किया गया। हाथ में किताब आने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे।

मुख्य अतिथि भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. शैलेंद्र दुबे ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में आज शिक्षा गुणवत्तापरक व आधुनिक मिल रही है। कभी स्कूलों में सुविधाओं का टोटा होता था, लेकिन आज वे निजी स्कूलों को सुविधाओं के बारे में टक्कर दे रहे हैं। आनलाइन पढ़ाई से लेकर कापी, किताब, ड्रेस, भोजन समेत तमाम सुविधाएं मुक्त दी जा रही हैं। अध्यापक भी अच्छे हैं। माता-पिता से आह्वान किया कि अधिकाधिक संख्या में बच्चों को भेजे। वार्ड के सभासद अजय कुमार दुबे ने स्कूल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही समस्याओं के समाधान का भी वादा किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक आनंद सिंह, जय शंकर पांडेय, कंचन मौर्या, रमापति, रानी देवी, कंचन देवी, सुषमा मौर्या, लोलारख सिंह आदि रहे।