विद्यालय में पोर्टल पर दर्ज होगी छात्र-छात्राओं की हाजिरी



बस्ती। परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति अब स्मार्ट फोन और टैबलेट के माध्यम से पोर्टल पर भरना होगा। टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत परिषदीय विद्यालयों में समय भी तय कर दिया गया है। यह व्यवस्था विद्यालयों में समय सुधारने के लिए किया जा रहा है। सभी स्कूलों के अध्यापक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से नौ बजे के बीच बच्चों की उपस्थिति स्मार्ट फोन या टैबलेट पर दर्ज करेंगे।




जिले में 2059 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें करीब 1.70 लाख बच्चे पठन- पाठन करते हैं। शासन की ओर से परिषदीय विद्यालय के पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति के साथ ही मिडे-डे- मील का ब्योरा स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से फिलहाल छह जिलों में यह योजना लागू की है। बस्ती में यह योजना अभी लागू नहीं हो पाई है।

बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि 1726 परिषदीय विद्यालयों के 3267 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया जा चुका है।