05 April 2024

स्कूलों में यूनिफॉर्म पर निर्णय ले सरकार


लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म की सुविधा देने के विषय पर चार सप्ताह में निर्णय लें। 




अगली सुनवाई के लिए 20 मई की तिथि तय करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिवों का हलफनामा भी तलब किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने यूपी अनुसूचित जाति शिक्षक एसोसिएशन की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर दिया है।