अब कॉपियां पहुंचाने में ड्यूटी लगाने से माध्यमिक कर्मी नाराज



लखनऊ। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां मूल्यांकन के लिए लाने-ले जाने को लेकर विवाद कम होता नहीं दिख रहा है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस काम के लिए ड्यूटी लगाए जाने से आंदोलनरत हैं। उन्होंने छह अप्रैल से आंदोलन की घोषणा कर दी है।


यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन की ओर से इसकी घोषणा करते हुए लंबित मांगों पर भी जल्द कार्यवाही की मांग की गई है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा है कि लंबित मांगों और कॉपियां पहुंचाने के लिए सिर्फ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने से सभी नाराज हैं। इसके विरोध में छह अप्रैल को जिलों में डीआईओएस कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगे न मानी जाने पर आठ अप्रैल से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ में दिनभर अनशन किया जाएगा। इस दिन आगे के आंदोलन की घोषणा की जाएगी। प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पदोन्नति, गलत तबादलों को निरस्त करने आदि मांगों पर भी कई बार वार्ता के बाद अधिकारियों ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है।