शिक्षक के लिए अनुशासन और समय पालन जरूरी





प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में इंटर्नशिप से पहले डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित सूक्ष्म शिक्षण एवं आदर्श पाठ योजना निर्माण कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक के लिए अनुशासन, संस्कार और समय पालन जरूरी है। बिना आदर्श पाठ्ययोजना के शिक्षक के लिए नहीं जाना चाहिए।

वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह व विपिन कुमार समेत सभी प्रवक्ताओं ने अपने-अपने विषय से संबंधित आदर्श
पाठ योजना निर्माण की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। आदर्श पाठ योजना निर्माण की प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें डीएलएड बैच 2023 सेक्शन ब प्रथम, डीएलएड बैच 2022 सेक्शन अ और ब संयुक्त रूप से द्वितीय तथा डीएलएड बैच 2023 सेक्शन ए को तृतीय स्थान मिला। सहसंयोजक वीरभद्र प्रताप, डॉ. अंबालिका मिश्रा, अखिलेश सिंह, अब्दुल मोहयी, डॉ. अमित सिंह, विवेक त्रिपाठी, निधि मिश्रा, वर्तिका कुशवाहा, विपिन कुमार, पंकज कुमार यादव मौजूद रहे।