मदरसा बोर्ड मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगीः राजभर



लखनऊ, । अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि मदरसा बोर्ड भंग मामले में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसा बोर्ड को भंग करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार चाहती है कि मदरसा बोर्ड कायम रहे। उन्होंने यह भी कहा है कि मानक पूरा करने वाले मदरसे चलेंगे और शिक्षकों को समायोजित भी किया जाएगा।

ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को बातचीत के दौरान कहा कि जो मदरसे मानक पूरा कर रहे हैं और उनका संचालन ठीक-ठाक हो रहा है उनको यूपी बोर्ड और सीबीएसई से मान्यता दिलाकर संचालित कराया जाएगा।


■ शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ■ यूपी बोर्ड से मान्यता दिलाकर संचालित करेंगे

मदरसों में जिन बच्चों ने परीक्षा दे दी है, उनका परिणाम आएगा और ऐसे बच्चों को आसपास के स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो नई व्यवस्था की जाएगी और किसी भी बच्चे के साथ अन्याय होने नहीं दिया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं की बेहतरी के लिए और भी जो संभव होगा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितनी सुविधाएं अन्य स्कूलों में मिल रही है, उतनी ही सुविधाएं मदरसों में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों को भी दी जाएंगी।