आउट ऑफ स्कूल बच्चों के प्रवेश को जुटें शिक्षक



बरेली,  बीआरसी बिथरी पर शारदा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इस प्रशिक्षण में आउट ऑफ स्कूल बच्चे, ड्रॉपआउट बच्चे, निपुण लक्ष्य, शारदा एप आदि के बारे में प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को ट्रेनिंग दी गई।

ट्रेनर राजेश कुमारी यादव, दीपाली सक्सेना और देवेंद्र गंगवार ने प्रशिक्षणार्थियों को रजिस्ट्रेशन, मूल्यांकन व नामांकन में आने वाली समस्याओं का समाधान बताया। बीईओ अवनीश कुमार ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के समस्त बालक-बालिकाओं को प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार हैं। 5 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नहीं किया गया है अथवा नामांकन के उपरान्त वे अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर सके हैं उनका चिह्नीकरण किया जाए। इनका प्रवेश आयु संगत कक्षा में कराया जायेगा।