यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में स्क्रूटनी के लिए 29555 ने किया आवेदन

 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट 29555 छात्र-छात्राओं ने स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। बोर्ड की वेबसाइट www. upmsp. edu. in पर 14 मई तक आवेदन मांगे गए थे।


सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय से सर्वाधिक 12206 तो बरेली से सबसे कम 2596 परीक्षार्थियों ने सन्निरीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। स्क्रूटनी का परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। लिखित एवं प्रयोगात्मक खंड के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करते हुए ऑनलाइन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ चालान पत्र संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को 14 मई तक भेजना था। पिछले साल साल की अपेक्षा पांच हजार अधिक आवेदन मिले हैं। पिछले साल कुल 24557 (हाईस्कूल 3903 व इंटर 20654) परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था।