लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में अब एक दिन में तीन बार हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही हर दिन आनलाइन उपस्थिति का ब्योरा भी प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। टैबलेट पर चेहरा दिखाकर यानी फेस रिकाग्निशन सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में सभी केजीबीवी में एक दिन में सुबह, दोपहर व रात्रि में उपस्थिति दर्ज कर इसका ब्योरा प्रेरणा पोर्टल पर भेजना होगा।