अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए सचिव को सौंपा ज्ञापन

 

हमीरपुर। अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए याचिका डालने वाले मुख्यालय निवासी शिक्षक समेत पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन दिया। सचिव ने उन्हें 18 जून तक प्रक्रिया पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।


बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अंतर्जनपदीय सामान्य व पारस्परिक स्थानांतरण के लिए दो जून 2023 को शासनादेश जारी किया। सामान्य स्थानांतरण की प्रक्रिया को लगभग एक माह में पूर्ण कर लिया गया। लेकिन पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया अभी भी लटकी हुई है।



मामले में मुख्यालय निवासी अनुराग तिवारी ने अन्य आवेदकों के साथ मिलकर हाईकोर्ट में याचिका भी डाली थी। उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र तिवारी से मिला। उन्होंने मौजूदा में आचार संहिता का हवाला देते हुए इसके बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही। साथ ही यह प्रक्रिया 18 जून से पहले ही पूर्ण होने का आश्वासन दिया। इससे प्रदेश के पांच हजार शिक्षक अपने ऐच्छिक जनपद पहुंच सकेंगे।