एससी-एसटी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए दोगुनी होगी आयसीमा



लखनऊ। छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आयसीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये सालाना की जाएगी। अभी यह ढाई लाख रुपये है। समाज कल्याण विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जुलाई तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।




प्रदेश में हर साल अनुसूचित जाति व जनजाति के करीब 13.5 लाख विद्यार्थी छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई योजना का लाभ पाते हैं। केंद्र सरकार योजना का लाभ पाने वालों के लिए सालाना आयसीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसलिए यूपी के

समाज कल्याण विभाग ने भी आयसीमा बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आयसीमा पांच लाख रुपये करने से डेढ़ से दो लाख और विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। वहीं सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भी आयसीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किए जाने पर विचार किया जा रहा है।