परिषदीय विद्यालयों में बनेगी डेल्प डेस्क अभिभावकों और बच्चों को मिलेगी पूरी जानकारी


ज्ञानपुर। परिषदीय स्कूलों में भी अब कॉन्वेट स्कूलों की तर्ज पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।


इससे बच्चों और उनके अभिभावकों को हर सरकारी सुविधाओं और योजनाओं की सहजता से जानकारी मिलेगी। इसके अलावा डेस्क पर अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ग्रीष्मावकाश के बाद




जुलाई से बेसिक स्कूलों डेस्क बनाई जाएगी। डेस्क पर अभिभावक अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट को मिलाकर कुल 892 विद्यालय संचालित हैं। जिसमें करीब 1.60 लाख बच्चे पंजीकृत
हैं। बच्चों के शैक्षिक विकास को
लेकर विभाग की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने वाले बच्चों को निशुल्क पुस्तकें दी जा रही हैं। इसके अलावा अन्य कई योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं की जानकारी अभिभावकों तक पहुंच सके। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों में अब हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। डेस्क के जरिये बच्चों की समस्याएं सुलझाई जाएंगी। डेस्क का उद्देश्य छात्रहित है।