आज से लर्निंग एट होम से जुड़ेंगे परिषदीय बच्चे: बेसिक शिक्षा विभाग

 

पीडीडीयू नगर, 

। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बार गर्मियों की छुट्टी को लेकर एक अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। बच्चों में पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे इसके लिए छुट्टी के दौरान भी अध्ययन कार्य कराया जायेगा। इसके लिए कुल 26 दिनों का शेड्यूल बनाया गया है। जब छुट्टी के दौरान ऑनलाइन व ऑफलाइन बच्चों को पढ़ाई से जोड़ा जा सकें। इसको लेकर ही विभागीय अधिकारियों ने सभी विद्यालयों को शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए गए है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा की ओर से आदेश आया था कि गर्मी की छुट्टियों में भी पढ़ाई हो इसके लिए बच्चों को प्रेरित किया जाए। 



आदेश में कहा गया है कि आमतौर पर यह देखने में आया है कि बच्चे जब छुट्टी के बाद स्कूल आते हैं तो पढ़ाई की उनकी तारतम्यता बनाने में समय लगता है। यही वजह है कि विभाग ने निर्णय लिया कि गर्मी और जाड़े की छुट्टियों में घर में पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाए। विभागीय लोगों के अनुसार आमतौर पर यह देखने में आया है कि बच्चे जब छुट्टी के बाद स्कूल आते हैं तो पढ़ाई की उनकी तारतम्यता बनाने में समय लगता है। यही वजह है कि विभाग ने निर्णय लिया है कि गर्मी व जाड़े की छुट्टियों में घर में पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाए।