सेवानिवृत्त शिक्षिका का घर में मिला शव


गोसाईंगंज। गोसाईंगंज टीचर कॉलोनी स्थित घर में रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव बिना कपड़ों के कुर्सी पर मिला। घर में वह अकेले रहती थीं।




 गोसाईंगंज के मलौली गली स्थित टीचर कालोनी में सेवानिवृत शिक्षिका चक्रवर्ती यादव (62) के पति चन्द्र प्रकाश यादव की सात वर्ष पहले मौत हो गई थी। चक्रवर्ती के परिवार में कोई नहीं था। घर में वह अकेले रहती थी।