मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के डेढ़ करोड़ अभिभावकों के बैंक खाते में ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1,200 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए।
सोमवार को लोकभवन सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 3300 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए योगी ने बेसिक शिक्षा को समाज, राष्ट्र की आधारशिला बताते हुए कहा कि यह बच्चों के भविष्य को संवारने का सबसे मजबूत हथियार है। ग्रामीण इलाकों के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और बीच में पढ़ाई छोड़ने पर भी लगाम लगाई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में आठ वर्षों में हुए बदलावों की सराहना कर भविष्य के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यों के एक नए मॉडल की रूपरेखा रखी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प, मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय, निपुण आकलन जैसे कार्यक्रमों के साथ यूपी शिक्षा क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है।
मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के बालिका विद्यालयात नवनिर्मित भवनों 139 व अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण किया। साथ ही 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों और 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास भी किया।