लखनऊ। हर विधानसभा क्षेत्र में सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनेगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 43 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय के शिलान्यास के मौके पर कही। इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई एक ही छत के नीचे होगी।
सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश शिक्षा का एक नया मॉडल देने जा रहा है। सीएम - मॉडल कंपोजिट विद्यालयों को अटल आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर - चलाया जाएगा। अभी हर जिले में दो-दो विद्यालय दिए गए हैं। आगे हर विधानसभा क्षेत्र में एक सीएम मॉडल - कंपोजिट विद्यालय बनेगा। इससे एक ही घर के बच्चे एक ही कैंपस में पढ़ सकेंगे। इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षित व पर्याप्त शिक्षक भी मिलेंगे.
3300 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की 3300 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का सोमवार को मुख्यमंत्री ने लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ किया। लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात बेहतर करने के लिए एक ही न्याय पंचायत के अलग-अलग स्कूलों को मिलाकर भी काम कर सकते हैं। स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुसार व्यवस्था करें।
सीएम ने ड्रेस व स्टेशनरी की राशि खातों में भेजी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीबीटी के माध्यम से बच्चों के यूनिफॉर्म, बैग, जूते, मोजे और स्वेटर के लिए 1200 करोड़ रुपये जारी करते हुए शिक्षकों से कहा कि वह इस राशि के सदुपयोग के लिए अभिभावकों को जागरूक करें। सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने कहा कि जुलाई में शिक्षक घर-घर जाएं और अभिभावकों को 5 से 14 साल के हर बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें।
स्टेडियम और कौशल विकास केंद्र भी होंगे
सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय में एक ही परिसर में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का सार्थक प्रयास है। यहां विज्ञान, गणित की पढ़ाई के साथ तकनीकी दक्षता के लिए प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब और कौशल विकास केंद्र भी होंगे। बच्चों को प्रतिभा निखारने के लिए स्टेडियम और बहुउद्देशीय हॉल भी मिलेगा। स्मार्ट क्लास, रोबोटिक व मशीन लर्निंग ट्रेनिंग केंद्र होगा। माड्यूलर किचन की व्यवस्था होगी। स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा व सोलर पैनल होगा।
क्षमता: 1500 से 2000 बच्चे की
शिक्षक : प्रशिक्षित व योग्य शिक्षक होंगे। शिक्षकों को भी अपडेट रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा
लागत : 25 से 30 करोड़ रुपये
परिसर का क्षेत्रफल: 10 से 15 एकड़ जमीन