बदायूं। प्राथमिक विद्यालय रामपुर टांडा की शिक्षिका ने मिड-डे मील, कंपोजिट ग्रांट, टीएलएम, स्पोर्ट्स किट, पीटीएम और हाउसहोल्ड सर्वे के लिए मिले 62 हजार रुपये का गबन कर लिया। अंबियापुर के खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश ने बताया कि 21 अप्रैल को विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षिका राजर्षि मिश्रा ने उपस्थिति पंजिका में 43 छात्र दिखाए, जबकि वास्तव में केवल 22 बच्चे मौजूद थे। शिक्षिका ने पिछले एक साल में स्कूल के लिए कोई सामान नहीं खरीदा, फिर भी कंपोजिट ग्रांट के 50 हजार रुपये, पीटीएम के 400 रुपये, हाउसहोल्ड सर्वे के 250 रुपये, टीएलएम के 5500 रुपये, टीएम के 2500 रुपये और स्पोर्ट्स किट के 5000 रुपये निकाले। इस राशि का स्कूल में कोई उपयोग नहीं हुआ।
शिक्षिका का वेतन रोककर नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने गबन की राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी उपस्थिति और वित्तीय अनियमितता के आरोप में रिपोर्ट बीएसए को सौंपी। बीएसए ने आरोप सही पाए और शिक्षिका को तत्काल निलंबित कर दिया।
बीएसए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं, जांच की जाएगी। शिक्षिका की तैनाती अभी उसी स्कूल में रहेगी और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।