27 May 2025

शिक्षक भर्ती : लोक सेवा आयोग ने अधियाचन में विसंगति पर मांगा जवाब

 

प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती के अधियाचन में विसंगति को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों से जवाब मांगा है।



माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 7385 (2525 महिला शाखा व 4860 पुरुष शाखा) पदों की सूचना आयोग को भेजी गई है। हालांकि अधियाचन में कुछ विसंगति है और उसके स्पष्टीकरण के बाद ही ही विज्ञापन जारी किया जा सकेगा। सात साल पहले 2018 में जब 10,768 पदों पर एलटी ग्रेड भर्ती आई थी तब लिखित परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी। इस बार लोक सेवा आयोग ने चयन प्रक्रिया में बदलाव करते हुए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन का निर्णय लिया है।