लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी 2026 से दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि इस महंगाई, बेरोजगारी व आउटसोर्स नीति से देश भर का कर्मचारी-शिक्षक व युवा आहत हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण बंद करके उन्हें न्यूनतम वेतन, सेवा सुरक्षा, नियुक्तियों में वरीयता के लिए नीति बनाई जाए