27 May 2025

शिक्षकों का रुका वेतन, माँगा स्पष्टीकरण

 जौनपुर।


आप एवं जनपद व ब्लॉक टास्कफोर्स के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है। इन विभिन्न निरीक्षणों में कतिपय शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक / परिचारक बिना पूर्व स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित मिले हैं।


अनुपस्थित शिक्षकों / शिक्षामित्रों/अनुदेशकों/परिचारकों द्वारा विद्यालय में बिना पूर्व स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित होने के सम्बन्ध में कोई सुसंगत कारण प्रस्तुत नहीं किया गया है।


अतः प्रेरणा निरीक्षण ऐप पर प्राप्त आख्या के क्रम में संलग्न सूची में अंकित कार्मिकों का निरीक्षण तिथि सहित अन्य संगत अनुपस्थित तिथियों का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुए आपको निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित कार्मिक का वेतन/मानदेय रोकते हुए उन्हें अपना पक्ष एक सप्ताह में रखने के लिए अवगत कराना सुनिश्चित करें।