लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सामान्य तबादलों के जरिये एकल व शिक्षकविहीन विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की चल रही कवायद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर जोर दिया है।
सीएम ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की 3300 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारा प्रयास हो कि स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात बेहतर हो।
अगर इसको प्रभावी करेंगे तो स्कूलों में छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी। ड्रॉप आउट रेट भी कम होगा। लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी ने कहा कि शिक्षक-छात्र अनुपात बेहतर करने के लिए एक ही न्याय पंचायत के अलग-अलग स्कूलों को मिलाकर भी काम कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां बच्चे कम हैं और शिक्षक ज्यादा। वहीं ज्यादा बच्चे वाले स्कूल में शिक्षक कम हैं। ऐसे स्कूलों में
शिक्षक-छात्र अनुपात देखें और उसी विद्यालय में व्यवस्थित करें। सीएम ने कहा कि जब आप रिफॉर्म करेंगे तो पहले चरण में विरोध होगा
ही। किंतु जब उसका बेहतर परिणाम आएगा तो विरोध करने वाले मुंह नहीं दिखा पाएंगे।
बाल, विधवा विवाह, दहेज प्रथा मुक्त समाज बनाने का भी पहले विरोध हुआ था। वहीं सीएम ने शिक्षकों से भी अपील की कि उनका काम बच्चों का भविष्य संवारने का है। वह इस काम को बेहतर तरीके से करें। सीएम ने बेसिक शिक्षा परिषद से अपील की बीएड और एमएड के छात्रों को भी निपुण आंकलन से जोड़े। उनका एक सप्ताह का विशेष कार्यक्रम स्कूलों में लगाया जाए।
इससे उनकी ट्रेनिंग भी होगी और वह स्कूलों में हुए बदलाव को महसूस भी करेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक दीपक कुमार, सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा आदि उपस्थित थे।
सीएम ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ
43 मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों व 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास
139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों और अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण
बच्चों के ड्रेस व स्टेशनरी के लिए प्रति छात्र 1200 की धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में हस्तांतरित
7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 5,258 विद्यालयों में आईसीटी लैब की शुरुआत की
शिक्षकों को 51667 टैबलेट वित्तरण व 503 पीएमश्री विद्यालयों
में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभराज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में स्थापित एडुकेशनल ब्रॉडकास्ट स्टूडियो का किया शुभारंभ
कक्षा 3 से 12 के छात्र-छात्राओं के स्मार्ट असेसमेंट हेतु निपुण प्लस एप की शुरुआत की
सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप नवाचार का किया शुभारंभ
निपुण आंकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 शिक्षकों को किया सम्मानित
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा तैयार किताबों सारथी व अनुरूपण का विमोचन