साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूरण कार्यक्रम (विफ्स) के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को आयरन की गोलियों उपभोग हेतु उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र संख्याः एस०पी०एम०यू०/ किशोर स्वास्थ्य / विफ्स/07/2025-26/377-3 दिनांकः 28.04.2025 का सन्दर्भग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूरण कार्यक्रम (विफ्स) संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 05 से 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं को विद्यालयों के माध्यम से प्रति सप्ताह आयरन की पिंक नीली गोली खिलाई जाती है। प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को नियमित रूप से अभिभावकों के माध्यम से आयरन गोलियों के उपभोग की निरन्तरता बनाये रखने के लिए अपेक्षित है कि-
ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालय बंद हो जाने के कारण छात्रों को अभिभावकों की निगरानी में प्रति सप्ताह आयरन की गोलियां खिलाने के लिए प्रत्येक छात्र को 08 आयरन की गोलियां (02 माह हेतु) अध्यापक द्वारा उपलब्ध करा दी जायें तथा उपलब्ध करायी गयी गोलियां का विवरण विफ्स रजिस्टर में अंकित कराकर उसकी रिपोर्ट ब्लॉक मुख्यालय को उपलब्ध करायी जाये।
कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए आयरन की पिंक गोलियां तथा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयरन की नीली गोली वितरित की जानी है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की मासिक विभागीय बैठक में विफ्स कार्यक्रम की समीक्षा प्रतिमाह किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
विफ्स ग्रीष्मकालीन हैण्डआउट्स का सोशल मीडिया, व्हाट्सएप मैसेज द्वारा प्रचार-प्रसार।
उक्त के क्रम में प्रदेश में एनीमिया की व्यापकता को कम करने के लिए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र०, लखनऊ के उक्त पत्र दिनांकः 28.04.2025 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।