नई भर्ती में समकक्ष अर्हता को लेकर नहीं होगा विवाद
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती में समकक्ष अर्हता को लेकर अब कोई विवाद नहीं होगा। एलटी ग्रेड शिक्षक की पिछली भर्ती में समकक्ष अर्हता के विवाद के कारण कोर्ट में कई मामले चले गए थे और इसी वजह से कुछ विषयों की भर्ती फंस गई थी। अर्हता को लेकर लागू की गई नई नियमावली में 'समकक्ष' शब्द को ही हटा दिया गया है और अर्हता स्पष्ट कर दी गई है।
प्रवक्ता भर्ती के लिए भी 1647 पदों का मिल चुका है अधियाचन
आयोग को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती के लिए भी तकरीबन 1647 रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है। इसमें पुरुष वर्ग के 817 व महिला वर्ग के 830
पद शामिल हैं।