अलीगढ़ के जिला सामान्य एवं बालिका शिक्षा पर तैनात एक शिक्षक ने शहर के नजदीक स्कूल में तैनाती के नाम पर 1.5 लाख रुपये लेने का गंभीर आरोप लगाया है। विकासखंड बिजौली के राजगवां परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षक नरेश पाल ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 1 मई को बेसिक शिक्षा कार्यालय में जमकर हंगामा किया।
शिक्षक का आरोप है कि बालिका शिक्षा विभाग में स्थानांतरण के लिए 2 लाख रुपये की डील हुई थी, जिसमें से 1.5 लाख रुपये पहले ही लिए जा चुके हैं। इस संबंध में पति-पत्नी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी तकलीफ व्यक्त कर रहे हैं। शिक्षक नरेश पाल ने बताया कि उन्हें इगलास के नया बांस ग्राम पंचायत स्थित स्कूल में तैनाती दी गई है, जिससे वह नाराज हैं क्योंकि यह शहर से काफी दूर है। उनका कहना है कि उनसे शहर के नजदीक स्कूल में तैनाती का वादा किया गया था और इसके लिए पैसे भी लिए गए थे, लेकिन अब उन्हें दूर-दराज के स्कूल में भेज दिया गया है।
शिक्षक नरेश पाल को कुछ समय पहले टैबलेट ठीक से न चलने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद तैनाती को लेकर यह नया विवाद सामने आया है। शिक्षक नरेश पाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से डीसी बालिका पर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि डीसी बालिका ने ही उनसे शहर के नजदीक तैनाती के नाम पर पैसे लिए थे और अब वह अपना वादा पूरा नहीं कर रही हैं। इस हंगामे के कारण बेसिक शिक्षा कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा।