ज्ञानपुर। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही है। शुक्रवार को बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी और समन्वयकों के निरीक्षण में 17 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र विद्यालय से अनुपस्थित मिले।
प्राथमिक विद्यालय बैरी द्वितीय सुबह बंद मिला। यहां के पूरे स्टाफ
का वेतन रोका गया। शेष विद्यालयों में भी अनुपस्थित सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।
शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर द्वितीय का निरीक्षण किया। बच्चों की संख्या कम मिलने पर बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।
डीघ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बैरी द्वितीय का जिला समन्वयक कुलदीप चौरसिया ने निरीक्षण किया। 7.35 बजे विद्यालय बंद मिला। इसकी रिपोर्ट बीएसए को दी गई। बीएसए ने सभी के वेतन
मानदेय को काटने की कार्रवाई की गई। इसी तरह बीईओ डीघके साथ ही डीसी सामुदायिक, डीसी एमडीएम ने डीघ ब्लॉक के कुल 40 विद्यालयों का निरीक्षण किया।
इस दौरान 17 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र विद्यालय में नहीं मिले। खंड शिक्षाधिकारी डीघ को निर्देशित किया कि सभी से स्पष्टीकरण लेकर उपलब्ध कराएं। बीएसए ने कहा कि शिक्षक समय से
विद्यालय पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों से-कहा कि नामांकन की प्रगति और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान -दिया जाए।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों -से कहा कि अगर कोई विद्यालय बंद मिलेगा तो शिक्षकों के साथ ही आपकी जिम्मेदारी भी तय की-जाएगी। कहा जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।