यदि किसी अन्य विद्यालय के छात्र/छात्रा का पंजीकरण करने में समस्या आ रही है, तो कृपया निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएँ:*
1. https://prernaup.in वेबसाइट पर जाएँ।
2. “Student Transfer” विकल्प को चुनें।
3. खुले हुए पेज पर जिस शैक्षणिक सत्र (session) में छात्र को स्थानांतरित करना है, उसे चुनें।
4. अब उस विद्यालय का UDISE Code दर्ज करें जहाँ से छात्र का ट्रांसफर किया जा रहा है।
5. इसके बाद संबंधित जानकारी स्वतः भर जाएगी।
6. अब जिस कक्षा (Class) के छात्र का ट्रांसफर करना है, उसे चुनें।
7. चयनित कक्षा के सभी छात्र सूचीबद्ध हो जाएँगे। इसमें से जिस छात्र का ट्रांसफर करना है, उसके सामने दिए गए बॉक्स में प्रवेश तिथि (Admission Date) भरें।
8. पेज के निचले भाग में जाकर ट्रांसफर का कारण (Reason for Transfer) और टिप्पणी (Remarks) भरें।
9. इसके बाद “छात्र/छात्रा ट्रांसफर करें” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर छात्र का ट्रांसफर आपके विद्यालय में सफलतापूर्वक हो जाएगा।
धन्यवाद!