शाहजहांपुर, । महानिदेशक के निर्देश के बाद परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश के दौरान बच्चों को नए अनुभवों की खोज करने, नए दोस्त बनाने तथा कुछ करके सीखने का अवसर प्रदान करने को बच्चों के लिए समा कैंप का आयोजन किया जाएगा। बच्चों में सार्थक और सृजनात्मक वातावरण का निर्माण करने के उद्देश्य से 21 मई से 15 जून के बीच में उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप आयोजन के लिए विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक तथा शिक्षामित्र को नियुक्त किया गया है। उन्हें छह हजार रूपए का मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त समुदाय से स्वैच्छिक स्नातक युवा छात्र-छात्राएं, एनसीसी प्रमाण पत्रधारक तथा स्वैच्छिक संगठन भी समर कैंप के आयोजन में सहयोग कर सकते हैं। कैंप आयोजन के लिए दो हजार रुपये प्रति विद्यालय को सामग्री क्रय के लिए दिए जाएंगे । समर कैंप के आयोजन की अवधि में बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन गुड, चिक्की, लड्डू आदि भी दिया जाएगा। समर कैंप में की जाने वाली गतिविधियों में योग तथा फिटनेस, सांस्कृतिक विरासत, समाज में मेरा योगदान, डिजिटल कौशल,पर्यावरण तथा बागवानी, विज्ञान और स्टेम, प्रौद्योगिकी प्रगति, कक्षा में रचनात्मक गतिविधियां,राष्ट्रीय एकता, जल तथा ऊर्जा संरक्षण, संगीत रंगमंच-नाटक तथा कार्यशालाएं शामिल हैं। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय व डीएम के दिए गए सुझावों के अनुसार प्रत्येक उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय में समर कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील कि वह भी कैंप के आयोजन में प्रतिभाग कर अपनी विशेषज्ञता तथा स्किल्स सिखाकर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करें। बच्चे समर कैंप में छुट्टियों के आनंद के साथ-साथ अपने ज्ञान में भी वृद्धि कर सकेंगे।