ज्ञानपुर (भदोही) तल्ख चल रहे मौसम के बीच गर्मी व धूप के दृष्टिगत विद्यालयों का संचालन समय बदलकर सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कर दिया गया है। समय परिवर्तन के साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति न होने की शिकायत लगातार उठ रही थी। शुक्रवार को विद्यालयों में शिक्षक व बच्चों की उपस्थित जांचने को लेकर अभियान चलाकर निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित खंड शिक्षाधिकारी व जिला समन्वयकों ने पहुंचकर कुल 40 स्कूलों की जांच की। इस दौरान डीघ ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय बैरी द्वितीय बंद पाया गया तो विभिन्न विद्यालयों में कुल 17 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनपस्थित मिले। जिनके खिलाफ नो वर्क, नो पेमेंट के आधार पर वेतन-मानदेय काटने की कार्रवाई की गई। निरीक्षण से शिक्षकों में हलचल मची रही।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर द्वितीय का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान बच्चों की उपस्थिति संख्या बेहद कम पाई गई। इस पर नाराजगी जताते हुए सभी शिक्षकों को बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। कहा कि आगे से स्थिति में सुधार न आने पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह जिला समन्वयक निर्माण कुलदीप चौरसिया ने डीघ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बैरी द्वितीय का निरीक्षण किया। 7.35 बजे विद्यालय में ताला लटकता मिला। एक भी शिक्षक-शिक्षामित्र उपस्थित नहीं हुए थे। सभी के वेतन-मानदेय को काटने की कार्रवाई की गई। साथ ही खंड शिक्षाधिकारी डीघ को सभी से स्पष्टीकरण लेकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसी तरह सभी खंड शिक्षाधिकारी व जिला समन्वयकों ने कुल 40 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 17 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक
अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी के अनुपस्थित दिवस के वेतन-मानदेय की कटौती करने की कार्रवाई की।