03 May 2025

आक्रोशः छात्रा से छेड़खानी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक पहुंचे कोतवाली

 कुंडा, । एलकेजी की छात्रा से वैन चालक के छेड़खानी करने के विरोध में प्राथमिक शिक्षक कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को कोतवाली पहुंच गए। विद्यालय और आरोपित चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कोतवाल ने कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ जांच के लिए बीएएस को पत्र लिखा है।


कुंडा नगर की चार वर्षीय एलकेजी की छात्रा से गुरुवार को स्कूल जाते समय वैन चालक ने छेड़खानी की थी। छात्रा के परिजनों के जानकारी देने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री अनिल पांडेय की अगुवाई में शिक्षक कोतवाली पहुंचे। आरोपित विद्यालय,


चालक पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने शिक्षकों को बताया कि आरोपित पर केस दर्ज किया है। सुनील सिंह, धीरेन्द्र सिंह,


आक्रोशित शिक्षकों ने शुक्रवार को कुंडा कोतवाली पहुंचकर कारवाई की मांग की।


उपेन्द्र यादव, अनिल जायसवाल, रवि त्रिपाठी, प्रफुल्ल मिश्र, विनय यादव,राजेन्द्र वर्मा, अमित, वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे.



आरोपित हिरासत में, पीड़िता का कराया मेडिकल




स्कूल जाते समय चार वर्षीय छात्रा से छेड़खानी का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने वैन चालक बब्लू उर्फ शिवकरन साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को दूसरे दिन भी छात्रा को पुलिस मेडिकल और कोर्ट में बयान कराने के लिए उसे मुख्यालय ले गई। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से भी शिकायत की। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता का कोर्ट में बयान कराया जा रहा है। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।